Hello दोस्तों HindiTrick मे आपका स्वागत है आज के इस Post मे हम जानेंगे की Google Chrome मे Dark Mode को कैसे Enable कर सकते है चाहे वो Windows हो MacOS या फिर Android इन सभी Devices मे आप Google Chrome पर Dark Mode Enable कर पाएंगे तो सुरू से लेकर अंत तक इस Post को जरूर पढ़े ।

how to enable dark mode in chrome

Dark Mode क्या होता है ?


सबसे पहले हम जनेंगे Dark Mode क्या होता है , Dark  Mode एक ऐसा Feature है जिससे की हम अपने Devices के Screen को काली ,नीली या भूरी कर देता है वैसे तो लोंग ज्यादातर इसका  इस्तेमाल रात की समय ही करते है परंतु आजकल Dark Mode कुछ Trand की तरह चल रहा है, जहां लोंग हर App को Dark Mode मे ही चलना पसंद कर रहे है ।


Dark Mode के क्या फायदे है ?




कोई भी Application ,Website या Software को अगर हम Dark Mode मे चलाते है तो  हमारे Devices की Screen काली या नीली हो जाती है जिससे की हमारी आँखों पर कम प्रभाव पड़ता है इसके साथ-साथ हमारे Devices की Battery भी कम Use होती है ।


>> Whatsapp Group Link 2020 | Join Whatsapp Group in 2019 (Hindi)
>> Airtel Free Data Offer On Airtel Thanks App | Airtel दे रहा है 4GB Data बिलकुल मुफ्त (Working)


How to Enable Dark Mode in Chrome in Android


Android के लिए Chrome मे Dark Mode Enable करने के लिए  सबसे पहले आपको Playstore मे जाकर Google Chrome को Update कर लेना है । उसे Open करके Type करना है  ''chrome://flags'' और  Search पे click कर देना है।



dark mode chrome
इसके बाद Search flag मे type करना है "Dark Mode" और Search पे click कर देना है। 

how to enable dark mode in chrome
  
उसके बाद आपको Android Chrome UI dark Mode का Option दिखेगा उसमे जाकर Enable कर देना है और Relaunch कर देना  है ।
अब आप जैसे ही Google Chrome के Setting मे जाएँगे आपको Theme का Option मिलेगा Theme पर जैसे ही click करेंगे वहाँ पर Light Mode और Dark Mode दो Option दिखाई देगा आपको Dark Mode को Select कर लेना है ।

how to enable dark mode in chrome


How to Enable Dark Mode in Chrome in Windows 10

Windows मे Dark Mode Theme को apply करने के 2 तरीके है :-

1. इसके लिए बस आपको अपने Operating System को Dark Mode पर स्विच करना होता है । जिसके लिए आपको अपने PC के Setting>>Personalization>>Colors में जाकर Dark को Select करना है।
dark theme for chrome
dark theme for chrome


2. इसके लिए आप Google open करें और Chrome Webstore मे जाकर type करें Dark Reader और Search करें उसके बाद Add to chrome कर देना है।
How to Enable Dark Mode in Chrome on Windows 10


अब आपको ऊपर Right Side मे एक icon दिख रहा होगा उसपर click करके आप अपने हिसाब Dark Mode को Off/On कर सकते है। 

How to Enable Dark Mode in Chrome on Windows 10

आज मैंने आपको Google Chrome पर Dark Mode को कैसे Enable करना है वो सिखाया है आस करता हूँ आपको हमारा यह Tutorial अच्छा लगा होगा, अगर अच्छा लगा है तो अपने दोस्तों के साथ Share करें अगर आपका कोई भी सुझाव या परेसानी हो तो नीचे Comment करें मैं आपका Reply अवश्य दूंगा । 

Post a Comment

Previous Post Next Post